हेलो फ्रेंड्स,
दोस्तों
क्या आपका उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक हो चुका है और अभी तक आपका वोटर ID
कार्ड नहीं बना है। और अपने अपने गांव में बीपीओ ऑफिस या स्कूलों और
कॉलेजों में पहचान पत्र बनाने के लिए दस्तावेजों को जमा किया फिर भी आप का
पहचान पत्र बन कर नहीं आया।
तो
दोस्तों अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप घर बैठे हैं
अपने मोबाइल या लैपटॉप से ऑनलाइन पहचान पत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं।
चुनाव में वोट डालने के लिए आपका नाम वोटर लिस्ट में होना बहुत जरूरी है तभी आप बहुत डाल सकते हैं नहीं तो नहीं डाल सकते।
पहचान
पत्र की आवश्यकता सिर्फ मत देने या वोट देने के लिए ही नहीं बल्कि सरकारी
सेवाओं के लाभ उठाने के लिए भी पड़ती है तो दोस्तों अगर आप की उम्र 18 साल
या उससे ज्यादा हो चुकी है तो आप जल्द ही पहचान पत्र के लिए ऑनलाइन अप्लाई
करें।
पहचान पत्र ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज:-
पहचान
पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपके पास पासपोर्ट साइज फोटो, जन्म
तिथि प्रमाण पत्र और पता प्रमाण पत्र होना चाहिए जिस की सूची नीचे दी गई
है-
जन्म तिथि प्रमाण पत्र
# हॉस्पिटल से बना हुआ जन्म तिथि प्रमाण पत्र
# 10वीं या 12वीं की मार्कशीट अंक प्रमाण पत्र
# पासपोर्ट
# पैन कार्ड
# ड्राइविंग लाइसेंस
# आधार कार्ड
पता प्रमाण पत्र
# भारतीय पासपोर्ट
# ड्राइविंग लाइसेंस
# बैंक पासबुक
# बैंक पासबुक
# राशन कार्ड
# टेलीफोन बिल
# गैस कनेक्शन बिल
# इलेक्ट्रिसिटी बिल
पहचान पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी हिंदी में
सबसे पहले आपको भी NVSP वेबसाइट पर जाना होगा और फिर Apply Online For New Registration Of New Voter वाले बटन पर क्लिक करना होगा क्लिक करने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक से जा सकते हैं।
ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Form 6 Open हो जाएगा जिसमें आपको अपनी सारी इनफार्मेशन सही-सही भरनी है।
यह
Form 6 बहुत लंबा है इसलिए मैं आपको अलग-अलग भागों में बांट कर बताने जा
रहा हूं जिससे आपको आसानी होगी तो चलिए जानते हैं नया पहचान पत्र के आवेदन
करने के लिए इस फॉर्म को कैसे भरना है।
भाग 1
1. अपना राज्य चुने।
2. अपना जिला का चुनाव करें।
3. विधानसभा या संसदीय निर्वाचन क्षेत्र चुने।
4. "पहली बार के मतदाता के रूप में" पर टिक करे।
2. अपना जिला का चुनाव करें।
3. विधानसभा या संसदीय निर्वाचन क्षेत्र चुने।
4. "पहली बार के मतदाता के रूप में" पर टिक करे।
भाग 2
(क) इसमें अपना नाम लिखना है बयाँ तरफ इंग्लिश में और दाहिना तरफ हिंदी में अपना नाम लिखें।
(ख) यदि आपका कोई उपनाम है तो भरे नहीं तो रहने दे।
(ग) इसमें अपने पिताजी यह कोई अभिभावक का नाम बायां तरफ इंग्लिश में और दाहिने तरफ हिंदी में लिखें।
उसके बाद इसमें अपने पिताजी का उप नाम या अगर कोई और नाम है तो लिखें नहीं तो रहने दे।
(घ) नातेदारी की किस्में पिताजी चुने या अगर किसी और अभिभावक का नाम लिखे हैं तो उससे आपका क्या रिश्ता है उसे चुने।
(ङ) या (च) :- इसमें अपना उम्र डालें उम्र 1 जनवरी को आपको कितना हुआ है कि आप सिर्फ अपना जन्म तिथि टाइप करें।
(छ) इसमें अपना लिंग चुने अगर आप पुरुष हैं तो पुरुष नहीं तो महिला सेलेक्ट करें।
2. इसमें अपना गली क्षेत्र या स्थान का नाम डालें हिंदी और इंग्लिश दोनों में।
3. इसमें अपना शहर का नाम या गांव का नाम हिंदी और इंग्लिश दोनों में भरे ऊपर वाले कॉलम में हिंदी और नीचे वाले कॉलम में इंग्लिश में लिखें।
4. इसमें हिंदी और इंग्लिश में दोनों में अपना डाकघर यानी कि पोस्ट ऑफिस कहां है वह लिखें।
5. अपने Area या पोस्ट ऑफिस का पिन कोड भरे।
6. अपना State यानी कि राज्य सेलेक्ट करें चुने।
7. राज्य चुनने के बाद अपने जिला का नाम चुने।
(झ) आवेदक का स्थाई पता:- इसमें आपको अपना स्थाई पता यानी की परमानेंट एड्रेस भरना है यदि आप का स्थाई पता और वर्तमान पता एक ही है यानी की अलग अलग नहीं है तो आप Same as Above पर टिक करे।
(ठ) और (ड) :- यह दोनों ऑप्शन में अपना ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर डालें।
जैसे अगर आप अपना आधार कार्ड अपलोड करना चाहते हैं तो Type Of Ducoment में आधार कार्ड सेलेक्ट करें।
2. इसमें अपना राज्य चुने।
3. इस ऑप्शन में अपना District यानी कि जिला सेलेक्ट करें।
4. इस दिनांक वाले ऑप्शन में आप स्थाई पता पर कब गए हैं वह डाले नहीं तो अपना जन्म तिथि डालें।
5. अगर पहले से आपका वोटर लिस्ट में नाम नहीं है यानी कि आप नया वोटर लिस्ट के लिए अप्लाई कर रहे हैं, तो इस ऑप्शन में टिक करें।
अगर आपका वोटर लिस्ट में पहले से नाम मौजूद है तो आप इस ऑप्शन के नीचे वाले ऑप्शन को टिक करें।
6. Place या स्थान में अपना गांव का नाम याद जिला का नाम डालें।
7. दिनांक में आज का तारीख यानी कि आप जिस दिन अप्लाई कर रहे हैं उस दिन का तारीख लिखें।
इतना सब भरने के बाद आप एक बार अच्छी तरह से चेक कर लें कि सब कुछ सही सही भरा हुआ है कि नहीं।
अगर सब कुछ सही सही भरा हुआ है तो सबसे नीचे भेजें वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
अब आपकी Request/अनुरोध निर्वाचन आयोग तक पहुंच चुकी है। वह एक बार Verify करेगा और उसके बाद आपके Address या बूथ लेवल जहां आप वोट देते हैं, वहां तक पहचान पत्र बन कर पहुंच जाएगा।
Note:- पहचान पत्र ऑनलाइन अप्लाई करते समय अगर आपने फॉर्म में कहीं कुछ गलत भरा है तो वह उसी प्रकार गलत ही बन कर आपके Address पर पहुंच जाएगा। इसलिए सब कुछ सही सही भरे और अच्छी तरह चेक करके ही अप्लाई करें।
तो दोस्तों कैसी लगी है जानकारी, अगर अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के पास शेयर करना ना भूलें और अगर कहीं कोई Problem होती है तो आप हमें कमेंट में बताएं।
(छ) इसमें अपना लिंग चुने अगर आप पुरुष हैं तो पुरुष नहीं तो महिला सेलेक्ट करें।
भाग 3 (ज):- वर्तमान पत्र आवेदक जिसका मामूली तौर पर निवासी है-
1. इसमें अपना हॉउस नंबर या मकान नंबर या फिर वार्ड संख्या डालें।2. इसमें अपना गली क्षेत्र या स्थान का नाम डालें हिंदी और इंग्लिश दोनों में।
3. इसमें अपना शहर का नाम या गांव का नाम हिंदी और इंग्लिश दोनों में भरे ऊपर वाले कॉलम में हिंदी और नीचे वाले कॉलम में इंग्लिश में लिखें।
4. इसमें हिंदी और इंग्लिश में दोनों में अपना डाकघर यानी कि पोस्ट ऑफिस कहां है वह लिखें।
5. अपने Area या पोस्ट ऑफिस का पिन कोड भरे।
6. अपना State यानी कि राज्य सेलेक्ट करें चुने।
7. राज्य चुनने के बाद अपने जिला का नाम चुने।
(झ) आवेदक का स्थाई पता:- इसमें आपको अपना स्थाई पता यानी की परमानेंट एड्रेस भरना है यदि आप का स्थाई पता और वर्तमान पता एक ही है यानी की अलग अलग नहीं है तो आप Same as Above पर टिक करे।
भाग 5
अगर आपके शरीर में किसी भी प्रकार का Disabilities यानी कि निशक्तता है तो उसे सेलेक्ट करें नहीं तो किसी भी ऑप्शन पर क्लिक नहीं करें।(ठ) और (ड) :- यह दोनों ऑप्शन में अपना ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर डालें।
भाग 6:- सहायक डॉक्यूमेंट अपलोड करें-
- इसमें आपको अपना पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करना है और आयु प्रमाण पत्र और पता प्रमाण पत्र के लिए जो डॉक्यूमेंट अपलोड करना चाहते हैं उसका प्रकार चुनें।जैसे अगर आप अपना आधार कार्ड अपलोड करना चाहते हैं तो Type Of Ducoment में आधार कार्ड सेलेक्ट करें।
भाग 7
1. अपना गांव या शहर चुने।2. इसमें अपना राज्य चुने।
3. इस ऑप्शन में अपना District यानी कि जिला सेलेक्ट करें।
4. इस दिनांक वाले ऑप्शन में आप स्थाई पता पर कब गए हैं वह डाले नहीं तो अपना जन्म तिथि डालें।
5. अगर पहले से आपका वोटर लिस्ट में नाम नहीं है यानी कि आप नया वोटर लिस्ट के लिए अप्लाई कर रहे हैं, तो इस ऑप्शन में टिक करें।
अगर आपका वोटर लिस्ट में पहले से नाम मौजूद है तो आप इस ऑप्शन के नीचे वाले ऑप्शन को टिक करें।
6. Place या स्थान में अपना गांव का नाम याद जिला का नाम डालें।
7. दिनांक में आज का तारीख यानी कि आप जिस दिन अप्लाई कर रहे हैं उस दिन का तारीख लिखें।
इतना सब भरने के बाद आप एक बार अच्छी तरह से चेक कर लें कि सब कुछ सही सही भरा हुआ है कि नहीं।
अगर सब कुछ सही सही भरा हुआ है तो सबसे नीचे भेजें वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
अब आपकी Request/अनुरोध निर्वाचन आयोग तक पहुंच चुकी है। वह एक बार Verify करेगा और उसके बाद आपके Address या बूथ लेवल जहां आप वोट देते हैं, वहां तक पहचान पत्र बन कर पहुंच जाएगा।
Note:- पहचान पत्र ऑनलाइन अप्लाई करते समय अगर आपने फॉर्म में कहीं कुछ गलत भरा है तो वह उसी प्रकार गलत ही बन कर आपके Address पर पहुंच जाएगा। इसलिए सब कुछ सही सही भरे और अच्छी तरह चेक करके ही अप्लाई करें।
तो दोस्तों कैसी लगी है जानकारी, अगर अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के पास शेयर करना ना भूलें और अगर कहीं कोई Problem होती है तो आप हमें कमेंट में बताएं।