हैलो दोस्तों
हम जानते हैं कि आज की दुनिया में हर व्यक्ति के लिए आधार कार्ड कितना जरूरी हो गया है।
सभी जगहो जैसे :- बैंक में, राशन कार्ड में, LIC पॉलिसी में, इत्यादि जगहो पर आधार कार्ड लिंक करवाना अनिवार्य हो गया है। इस लिये हमे आधार कार्ड को हमेशा अपने पास रखना चाहिए, क्या पता कब और कहां आधार कार्ड की जरूरत पड़ जाए।
सभी जगहो जैसे :- बैंक में, राशन कार्ड में, LIC पॉलिसी में, इत्यादि जगहो पर आधार कार्ड लिंक करवाना अनिवार्य हो गया है। इस लिये हमे आधार कार्ड को हमेशा अपने पास रखना चाहिए, क्या पता कब और कहां आधार कार्ड की जरूरत पड़ जाए।
आज कल लगभग सभी के स्मार्ट फोन मौजूद हो गया है क्यो न वो लड़का हो या लड़की।
और अगर आप चाहे तो आधार कार्ड को अपने फोन में डाउनलोड करके रख सकते हैं।
और अगर आप चाहे तो आधार कार्ड को अपने फोन में डाउनलोड करके रख सकते हैं।
तो दोस्तों चलिए आज आपलोगों को बताते हैं कि आधार कार्ड को अपने मोबाइल से कैसे डाउनलोड करते हैं।
Requirement:-
1. आपके पास कंप्यूटर, लैपटॉप या स्मार्ट फोन होना चाहिए।
2. आपके पास आधार नंबर या EID नंबर होना जरूरी है।
3. आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए।
अगर इतना सब कुछ आपके पास है तो आपको सबसे पहले UIDAI के Official वेबसाइट पर जाना है जो कि नीचे दिया गया है।
eaadhar.uidai.gov.in
eaadhar.uidai.gov.in
इस साइट पर जाने के बाद एक फ़ॉर्म जैसा खुलेगा जिसमे आपको कुछ जानकारियां भरनी है।
![]() |
Aadhar Official Site |
सबसे पहले आपको सेलेक्ट करना है कि आप आपके पास आधार नंबर है या EID नंबर, आपको जिस तरह से डाउनलोड करना है उस पर टिक⏺️करे।
उसके बाद आधार या EID नंबर, पूरा नाम, अपने क्षेत्र के पिन कोड और Image में जो नंबर लिखा है, ये सब अच्छी तरह से भरे।
उसके बाद Get One Time Password पर क्लिक करें।
अब आपके सामने एक पॉप-उप विंडो खुलेगा जिसमे आपके मोबाइल नंबर(जो आधार से लिंक होगा) के अंतिम 4 अंक लिखा होगा।
अब आपको Confirm पर क्लिक करना है, उसके बाद मोबाइल फोन पर एक मैसेज आएगा जिसमे OTP होगा।
उसके बाद सबसे निचे Enter OTP वाले बॉक्स में जो कोड मैसेज में आया था उसे डालना है और Validate and Download पर क्लिक करें।
Download पर क्लिक करने के बाद आपका आधार कार्ड Download होने लगेगा और कुछ देर में पूरा डाउनलोड हो जाएगा।
जो कि Pdf फ़ाइल में होगा और उसे खोलने पर आपसे पासवर्ड मांगा जाएगा।
आपको
पासवर्ड में 8 अंक डालना है जो कि पहला 4 अंक आपके नाम के होंगे उसे
English के बड़े अक्षरों में डाले और 4 अंक अपने जन्म तिथि के वर्ष डाले।
जैसे मेरा नाम Abhay है और जन्म तिथि के साल 1996 है तो पासवर्ड =ABHA1996 होगा।
अगर कही कोई प्रॉब्लम होती है तो आप Comment करे हम लोग आपकी पूरी तरह से Help करेंगे।